Ghazipur news : प्रभारी मंत्री ने क्यों कहा लापरवाही क्षम्य नहीं होगी

261

गाजीपुर 25 मार्च 2023 (सू0वि0) – रायफल क्लब सभागार गाजीपुर में प्रस्तावित जिला योजना संरचना वर्ष 2022-23 के अनुमोदनार्थ  जिला योजना समिति की  बैठक मा0 प्रभारी मंत्री जिला योजना समिति/ मा0 प्रभारी मंत्री मा0 राज्य मंत्री (स्व0प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एंव पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन रवीन्द्र जायसवाल जी की अध्यक्षता मंे सम्पन्न हुई। बैठक में  मा0 सांसद अफजाल अंसारी, मा0 विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, मा0जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, मा0विधायक जमानियां ओमप्रकाश सिंह, मा0 विधायक जैकिशुन साहू, मा0 विधायक जखनियां वेदी राम, मा0 विधायक मुहम्मदाबाद सुवैब उर्फ मन्नू अंसारी, मा0 विधायक जंगीपुर डा0 वीरेन्द्र यादव, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिलाध्यक्ष भाजपा भानु प्रताप सिंह, सम्मानित जिला पंचायत सदस्यगण, तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।  
मा0 मंत्री जी की  अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मत से पिछली बैैठक कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा जनपद के विभिन्न विकास से संबंधित विभागों की गहन समीक्षा किया गया। जिला योजना समिति के अनुमोदनार्थ प्रस्तावित जिला योजना संरचना वित्तीय वर्ष 2022-23 के मूल बजट का भी अनुमोदन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के नामित सदस्यों ने विभागवार कार्याे की समीक्षा की तथा अधूरे पड़े विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद के लिए 46 योजनाओं में कुल रू0 54803.00 लाख रुपये की अनुमानित बजट का अनुमोदन किया गया। जिस पर मा0 मंत्री जी ने जनपद के विकास हेतु शासन से शत-प्रतिशत बजट अवमुक्त कराने का आश्वासन देते हुए उन्होने कहा कि अधिकारी अपने विभागो की योजनाओ को स्वीकृत कराते हुए शासन को भेजे। आगे शासन से जो निर्देश प्राप्त होगे उसकी जानकारी सांसद एवं विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भी उपलव्ध कराया जाय। विभागो में आवंटित बजट का शत-प्रतिशत व्यय हो ,इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। मा0 मंत्री ने कार्यक्रम उपरान्त अपने सम्बोधन मे कहा कि इस जनपद के विकास के लिए जो भी मुझे करना होगा उसको पूरी तन्मयता से लग कर पूरा करूगा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी, द्वारा सदन में प्रस्तावित कार्याे की सूची को सभी सम्मानित सदस्यो के सम्मुख पढ कर सुनाया गया।  

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries