Ghazipur News: बिजली कर्मचारियों पर हमला करने के आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर:अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 12.01.2025 को थाना नगसर हाल्ट पुलिस द्वारा टीम बनाकर विद्युत विभाग की टीम से मारपीट व दुर्व्यवहार करने वाले अभियुक्तगण 1.श्री मदन राय उर्फ सोनू पुत्र परशुराम राय 2. रोहित कुमार राय पुत्र परशुराम राय 3.परशुराम राय पुत्र स्व0 विन्ध्याचल राय 4. राम औतार राय पुत्र स्व0 रामराज समस्त निवासीगण नगसर नेवाजूराय थाना नगसर हाल्ट गाजीपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
11 जनवरी दिन शनिवार को नगसर हाल्ट थानाक्षेत्र के गांव नगसर मीरा राय गांव में जमानियां पावर हाउस पर कार्यरत कर्मचारी बिजली चेकिंग और ओटीएस पंजिकरण करने गये थे। पंजीकरण करते समय कुछ मनबढ़ युवकों ने अवर अभियंता आशीष कुमार यादव, एसडीओ प्रवीन मौर्या, लाईनमैन महादेव और शहजाद के साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौज देने लगे। सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मनबढ़ युवकों ने भागने में ही अपनी भलाई समझी। बिजली कर्मचारियों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की सक्रियता से मनबढों को तलाश रही थी। इसी क्रम में चारों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –
1.श्री मदन राय उर्फ सोनू पुत्र परशुराम राय
- रोहित कुमार राय पुत्र परशुराम राय
3.परशुराम राय पुत्र स्व0 विन्ध्याचल राय - राम औतार राय पुत्र स्व0 रामराज
समस्त निवासीगण नगसर नेवाजूराय थाना नगसर हाल्ट गाजीपुर
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 03/2025 धारा 191(2),121(1),352,351(3),132 बी0एन0एस0
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम - थानाध्यक्ष दीपक कुमार मय हमराह थाना नगसर हाल्ट जनपद गाजीपुर। सभार-पुलिस मीडिया सेल जनपद गाजीपुर