Ghazipur news : बीएसए के दंडात्मक कार्यवाही से जनपद के शिक्षकों में भय व्याप्त
गाजीपुर- बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालयों के शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए जनपद स्तरीय और खंड शिक्षा अधिकारी अनवरत परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं।इस निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों शिक्षकों/ शिक्षिकाओं के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही भी कर रहे हैं।इसी के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने खंड शिक्षा अधिकारियों व अन्य निरीक्षण करने वाले अधिकारियों के संस्तुति पर दिनांक 21 दिसंबर 2022 से 20 जनवरी 2023 के मध्य विद्यालयों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों/शिक्षिकाओं जिनकी कुल 37 है के एक दिन के वेतन को तत्काल प्रभाव से बाधित कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के इस निर्देश से जनपद के शिक्षाक्षेत्र सैदपुर के 6 अध्यापक/ अध्यापिकाओं,शिक्षा क्षेत्र सादात के एक शिक्षक/शिक्षिका, खण्ड शिक्षा मरदह में 2 शिक्षक/शिक्षिका,शिक्षा क्षेत्र गाजीपुर में 13 शिक्षक/शिक्षिका, शिक्षा क्षेत्र भदौरा में 1 शिक्षक/शिक्षिका, शिक्षा क्षेत्र जमानिया में 1शिक्षक/शिक्षिका, शिक्षा क्षेत्र देवकली में 3 शिक्षक/शिक्षिका, खण्ड शिक्षा क्षेत्र रेवतीपुर मे 1,शिक्षा क्षेत्र विरनों में 1 ,शिक्षा क्षेत्र मनिहारी में 5 तथा शिक्षा क्षेत्र करंडा में 3 शिक्षकों / शिक्षिकाओं का वेतन बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर द्वारा बाधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारियों से उक्त शिक्षक/शिक्षिकाओं का दिनांक 25 जनवरी 2023 तक स्पष्टीकरण मांगा गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के इस कठोर दंडात्मक कार्यवाही से जनपद के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों में दहशत का माहौल व्याप्त है।