ग़ाज़ीपुर

Ghazipur News: महादलित सम्मान व समरसता खिचड़ी सहभोज का आयोजन 14 को

गाजीपुर : अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबद्ध सेवा समर्पण संस्थान इकाई गाजीपुर द्वारा पिछले 25 वर्षों से लगातार महादलित सम्मान व समरसता खिचड़ी सहभोज आयोजित हो रहा है। इस वर्ष भी दिनांक 14 जनवरी वर्ष 2025 को ओम गुप्ता राइस मिल मलेठी मोड बद्धुपुर पर आयोजित किया जा रहा है। राजनीतिक ,सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक उपेक्षा और अशिक्षा, कुरीतियों की वजह से सामाजिक रूप से पिछड़ गए बनवासी, बांसभोर ,डोम,नोना चमार, नट ,सपेरा व अन्य महादलित समाज के सर्वांगीण विकास को समर्पित सेवा समर्पण संस्थान जन सहयोग से इन समस्याओं में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु प्रयत्नशील है। इसी का सुपरिणाम है कि इन समाज के हजारों बच्चे शिक्षित हुए हैं और लगातार हो रहे हैं। खानाबदोश जीवन को अभिशप्त इन वर्गों को आवास, रोजगार व सम्मानजनक  स्थान मिलन संस्था के प्रयास से शुरू हुआ है। आज इनकी बस्तियों में संस्थान द्वारा संचालित एकल विद्यालय, श्रद्धा जागरण केंद्र,बनवासी छात्रावास इनके जीवन में प्रभावशाली परिवर्तन ला रहे हैं ।इस समरसता खिचड़ी सहभोज में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर संगीता बलवंत राज्यसभा सांसद प्रतिभाग करेंगी ,अन्य अतिथियों में सुनील सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा ,श्री पारसनाथ राय पूर्व लोकसभा प्रत्याशी भाजपा गाज़ीपुर ,श्रीमती सपना सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत गाजीपुर, कृष्ण बिहारी राय ,संजय सिंह समाजसेवी, गोविंद साहू समाजसेवी, अनुराग गुप्ता समाजसेवी, विनोद राय समाजसेवी मुख्य रूप से प्रतिभा करेंगे। महादलित सम्मान व समरसता खिचड़ी सहभोज में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति को लेकर संस्था के संरक्षक जयप्रकाश अग्रहरि ,नीरज श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह, राकेश जयसवाल, हरिहर बनवासी, राजा राम बनवासी ,राम मूर्ति बांसफोर ,मदनलाल भारती आदि लोगों ने किया है कार्यक्रम के व्यवस्थापक संजीव कुमार गुप्ता, आशीष गुप्ता एवं वीरेंद्र चौहान हैं।