Ghazipur News: मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर गिरफ्तार

गाजीपुर:अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 18.01.2025 को उ0नि0 श्री महेन्द्र नाथ तिवारी मय हमराह द्वारा शिवदासपुर मोड़ तिराहे पर चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0स0- 14/25 धारा 331(4),305A,324(4) BNS, मु0अ0स0 242/24 धारा 331(4)/305A/317(2) BNS एवं मु0अ0स0 15/25 धारा 331(4)/305A BNS से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त अनिल यादव उर्फ बालकरन पुत्र कसरत यादव ग्राम कैथवलिया थाना खानपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से चोरी का 1243 रूपया, एक अदद पुरानी चाँदी की राखी व 4 जोडी पायल व 4 अदद बिछुआ, व 1200 रूपये नगद बरामद हुआ। उक्त बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 14/25 धारा 331(4)/305A/324(4)/317(2) BNS में धारा 317(2) BNS की बढ़ोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
- अनिल यादव उर्फ बालकरन पुत्र कसरत यादव ग्राम कैथवलिया थाना खानपुर गाजीपुर
बरामदगी
चोरी का रूपया 1243 रूपया, 01 अदद पुरानी चाँदी की राखी, 04 जोडी पायल, 0 4 अदद बिछुआ व 1200 रूपये नगद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री महेन्द्र नाथ तिवारी मय टीम थाना खानपुर जनपद गाजीपुर