Ghazipur News: मृतक जयकरन के घर पहुंचे समाजवादी और सौंपा चेक

गाजीपुर:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जनपद गाजीपुर पहुंचा। विगत दिनों बोगना गांव में अध्यापक श्री जयकरन राम की जघन्य हत्या की जांच कर पीड़ित परिजनों से संवेदना प्रकट की।
प्रतिनिधिमंडल ने समाजवादी पार्टी की ओर से आर्थिक सहयोग के रूप में पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए का चेक दिया और भरोसा जताया कि परिवार को न्याय दिलाने के लिए पार्टी हमेशा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी रहेगी। ज्ञात हो कि दिनांक 6 जनवरी को खेत में स्थित झोपड़ी में मास्टर जयकरन सो रहे थे उसी रात उनके पड़ोसी सौरभ कुमार पुत्र रामध्यान राही आयु 22 वर्ष ने व्यक्तिगत रंजीश के चलते खेती के कार्य में प्रयुक्त होने वाले खुरपी से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दिया था।
प्रतिनिधिमंडल में बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वश्री मिठाई लाल भारती, जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष सपा गाज़ीपुर गोपाल यादव, बाबा साहब वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुजीत राम, विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव, बाबासाहेब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव जीतेन्द्र भारती, शशिकांत भारती, आलोक कुमार राम, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र प्रताप यादव, प्रभुनाथ राम जितेंद्र चौहान, राजेंद्र कुमार, लल्लन राम, उज्जवल कुमार, चंद्रशेखर राम, रवि प्रकाश संत, संतोष चौबे, राम नारायण यादव, लोरीक कुमार चंचल, बृजेश सिंह, आदेश कुमार, बृजेश कुमार, प्रमोद कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।