ग़ाज़ीपुर

Ghazipur news – रंग लाई साधना की साधना, जनपद हुआ गौरवान्वित

गाजीपुर-  औड़िहार स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी की बॉक्सिंग खिलाड़ी साधना राजभर का चयन जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप हेतु आयोजित चयन शिविर के लिए हुआ है। साधना हरियाणा के रोहतक स्थित नेशनल बॉक्सिंग अकादमी में 8 अगस्त से चल रही 5 दिवसीय बॉक्सिंग शिविर के 46किग्रा भार वर्ग में देश के बॉक्सरों के समक्ष चुनौती पेश करेंगी । इस ट्रायल में देश के सिर्फ उन्हीं बॉक्सरों को अवसर दिया गया है जिन्होंने विगत वर्ष सब जूनियर या जूनियर वर्ग के राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कोई स्थान हासिल किया हो।  साधना राजभर सत्र 2022-23 में आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक तो इसी सत्र में उत्तर प्रदेश कैम्प में सम्मलित होते हुवे सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता कर्नाटक में रजत पदक जीत कर पूरे प्रदेश को गौरवांगीत होने का अवसर दिया था । गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक व जिला मुक्केबाजी संघ गाजीपुर के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि साधना बेहद गरीबी में पली पढ़ी एक मेहनती लड़की है। जिसने इसी एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए जिला , मंडल से लगायत राज्य राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीता है। साधना राजभर इस समय बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के महिला आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रशिक्षकों से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं और उम्मीद है जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग के ट्रायल में भी सानदार प्रदर्शन करेंगीं ।