Ghazipur news: राज्य सभा सांसद ने यहां अंडरपास बनवाने को लिखा पत्र

गाजीपुर:बलिया ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे (NH-31) का निर्माण कार्य काफी जोर-शोर से चल रहा है। मोहम्मदाबाद विधानसभा के फाकराबाद, प्रतापपुर के ग्रामवसियों ने राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत से उक्त मार्ग पर अंडरपास बनवाने की माँग किया है।। ग्रामीणों का कहना है की ग्रामसभा फ़ाक़राबाद व प्रतापपुर, निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के उस पार है अंडरपास न होने से गांव में आवागमन का रास्ता ही बंद हो जाएगा और दोनों गांव के आवागमन हेतु अन्य कोई दूसरा मार्ग भी नहीं है। राज्यसभा सांसद ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनकर तत्काल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अंडरपास बनवाने की मांग की।इस अवसर पर ग्रामीणों से राज्य सभा सांसद ने कहा वर्तमान केन्द्र और प्रदेश सरकार का सम्पूर्ण ध्यान ग्रामीणों और किसानों के सर्वांगीण विकास पर लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी देश व प्रदेश की खुशहाली के लिए रात-दिन परिश्रम कर रहे हैं।