Ghazipur News : वाराणसी जोन की 12 वीं अन्तर्जनपदीय आर्चरी प्रतियोगिता का आयोजन

गाजीपुर:वाराणसी जोन की 12वीं अन्तर्जनपदीय आर्चरी प्रतियोगिता वर्ष- 2025 का आयोजन दिनांक: 05.02.2025 को जनपद गाजीपुर के पुलिस लाइन ग्राउण्ड में आयोजन कराया गया।पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक गाजीपुर , क्षेत्राधिकारी नगर/लाईन, प्रतिसार निरीक्षक, महिला निरीक्षक गीता राय व जनपदों के टीम प्रशिक्षक एवं टीम मैनेजर तथा निर्णायक अजीत गुप्ता (NIS), रामचन्द्र नेशनल मेडलिस्ट, विजय यादव व अन्य खिलाड़ी गण उपस्थित रहे। उक्त प्रतियोगिता में जनपद गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, भदोही, व जौनपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया । किन्ही अपरिहार्य कारणों से जनपद चन्दौली, वाराणसी, मऊ, सोनभद्र व मिर्जापुर की टीम प्रतियोगिता में सम्मिलित नहीं हो सकीं। पुरुष वर्ग प्रतियोगिता की व्यक्तिगत स्पर्धा में जनपद भदोही, बलिया, आजमगढ़ तथा जौनपुर की प्रतियोगिता 20मी0 की स्पर्धा सम्पन्न कराया गया। कल दिनांकः 06.02.2025 को प्रातः 08.00 बजे पुरुष वर्ग व्यक्तिगत 20 मी0 स्पर्धा जनपद गाजीपुर का खेला जाना है तथा महिलाओं का व्यक्तिगत 15 मी0 स्पर्धा शेष करायी जायेगी।