Ghazipur News : विद्यार्थियों में नैतिक शिक्षा का ज्ञान होना जरूरी – एमएलसी

गाजीपुर: बिहारीगंज में शिक्षक एमएलसी लालबिहारी यादव का समाजवादी पार्टी के नेताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव ने बिहारीगंज स्थित शक्ति वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में बोलते हुए कहा कि विद्यालयों के छात्र छात्राओं को सामान्य ज्ञान से लेकर नैतिक शिक्षा का ज्ञान नितात आवश्यक है। संस्कारों से पले बढ़े बच्चे अपनी मातृभूमि के लिए सकारात्मक रूप से अग्रसर होंगे। आज मनुष्य आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर तो हो रहा है लेकिन संवेदनाओं के स्तर पर खोखला होता जा रहा है। यदि शिक्षक, सिलेबस, किताबों व परीक्षाओं के द्वारा विद्यार्थियों में संवेदनाओं का उचित विकास न हो तो समस्याएं विकराल होती चली जाती है। समाज में अपराधों के बढ़ते स्तर, संवेदना विहीन नजरिया और सोशल मीडिया पर पढ़े लिखे लोगों के द्वारा असंसदीय भाषा का प्रयोग से साबित होता है कि शिक्षा की दिशा को नैतिक मूल्यों की ओर मोड़ना अतिआवश्यक है। विद्यालय के चेयरमैन लल्लन यादव ने एमएलसी को माला पहनाकर स्वागत किया। समाजवादी पार्टी के विधानसभा सैदपुर अध्यक्ष कमलेश यादव, सपा नेता मनोज यादव ने जनपद में पार्टी के गतिविधियों को विस्तार से बताया। प्रिंसिपल आशुतोष सिंह ने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थी ठान ले तो शिक्षा में नैतिक मूल्यों की वापसी भलीभांति हो सकती है। शिक्षक को शिक्षण के दौरान ऐसी भाषा शैली का प्रयोग करना चाहिए जिससे भारत की विविधता, एकता और अखंडता को चोट न पहुचे। सुनील कुमार, सुमन देवी रहीं।