Ghazipur news :विधवा पेंशन धारक कृपया ध्यान दें

8687

गाजीपुर 03 जनवरी 2023 (सू.वि) – जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि  शासन के निर्देशानुसार पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे शत-प्रतिशत लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण कराया जाना है। जनपद में अबतक कुल 65986 में से मात्र 48005 साभार्थियों का ही आधार प्रमाणीकरण हो पाया है तथा कुल 17981 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण अभी किया जाना है, जिसने ब्लाक स्तर पर कुल 15949 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण लंबित है जिस हेतु कार्मिकों की ड्यूटी प्रातः 11ः00 बजे से साय 03ः00 बजे तक विकास खण्डवार/नगर पालिका में लगायी गयी है जिसमें विकास खण्ड सदर, सैदपुर में दिनांक 04.01.2023, देवकली में 05.01.2023, करण्डा, विरनो में दिनांक 06.01.2023, मुहम्मदाबाद, भॉवरकोल में दिनांक 07.01.2023, रेवतीपुर में 09.01.2023, बाराचवर, मनिहारी विकास खण्ड में 10.01.2023, विकास खण्ड सादात, भदौरा 11.01.2023, विकास खण्ड जखनियॉ  एवं जमानियॉ में दिनांक 12.01.2023, विकास खण्ड कासिमाबाद व मरदह तथा नगर पालिका परिषद गाजीपुर में दिनांक 13.01.2023 को आयोजित किया जायेगा। उन्होने सभी लाभार्थियों को अवगत कराया है कि नियत तिथि व समय पर ब्लाक/नगर पालिका में उपस्थित होकर अपना आधार प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित करे। उक्त के अतिरिक्त जिला प्रोबेशन कार्यायल गाजीपुर या नजदीकी जनसेवा केन्द्र से भी आधार प्रमाणीकरण कराया जा सकता है।आपसे निवेदन है यदि आप किसी अन्य व्हाट्सएप ग्रुप में है तो इस खबर को उसमें तथा अन्य शोसल प्लेटफार्म पर शेयर करें ताकि गांव की भोलीभाली गरीब महिलाओं का भला हो सके-धन्यवाद

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries