Ghazipur news शादी से पहले ही मौत

311

गाजीपुर-सैदपुर थानाक्षेत्र के बासूपुर स्थित राजन आईटीआई के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक व किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल सैदपुर सीएचसी लाया गया। जहां से युवक की हालत गम्भीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद मृतक के घर में हर्शोल्लास की जगह मातम और कोहराम मच गया। क्योंकि घटना के वक्त मृतक के घर पर उसके हल्दी की तैयारियां चल रही थीं। देवचंदपुर के रद्दीपुर निवासी अमर यादव आयु 18 वर्ष पुत्र शिवचन्द की शादी दो दिन बाद शुक्रवार को तय थी और आज उसकी हल्दी की रस्म होनी थी। हल्दी लग जाने के पूर्व ही वो अपना बाहर का सारा काम पूरा कर लेना चाह रहा था। क्योंकि कुछ घंटों बाद हल्दी लग जाती तो फिर शादी के बाद ही वो घर से बाहर निकलता। इसीलिए वो अपनी शादी के लिए ही कुछ सामान लेने अपने मित्र विशाल यादव आयु 17 वर्ष पुत्र दयाराम के साथ बाइक से जा रहा था। अभी वो राजन आईटीआई के पास पहुंचे ही थे कि तभी तेज रफ्तार पिकप ने बाइक मे टक्कर मार दी और फरार हो गया। घटना में दोनों घायल हो गए तो उन्हें सैदपुर सीएचसी लाया गया। अमर का सिर तीन हिस्सों में अलग हो गया था, जिसके बाद उसको वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। सभी ये कहकर बिलख रहे थे कि अगर कुछ देर अमर और रूक जाता तो उसकी जान बच जाती। मृतक दो भाई व एक बहन में बीच का था। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries