ग़ाज़ीपुर

Ghazipur News: सड़क दुघर्टना में सबसे ज्यादा मौत उत्तर प्रदेश में

गाजीपुर: वर्ष 2018 से 2022 के आंकड़ों के आधार पर रोड़ ट्रांसपोर्ट एण्ड हाईवे मिनिस्ट्री ने ” रोड़ एक्सीडेंट इन इंडिया 2022 ” नाम से एक रिपोर्ट जारी किया है जिसके अनुसार देश में 5 साल में सड़क हादसों में 7.77 लाख मौत हुई है। तमिलनाडु में 84316, महाराष्ट्र में 66370, मध्य प्रदेश में 58580, कर्नाटक में 53448, राजस्थान में 51280, आंध्रप्रदेश में 39058, विहार में 36191, गुजरात में 36626 और सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में 1.08 लाख है।

सड़क दुर्घटनाओं तथा उनसे होने वाली मृत्यु को रोकने के लिए एवं सुगम,सुरक्षित,सुव्यवस्थित,यातायात संचालन हेतु अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 ) यातायात माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है इसी क्रम में आज दिनांक 08 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर द्वारा राइफल क्लब गाजीपुर से यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली शहर में घूमकर यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करेगी ।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात व प्रभारी यातायात द्वारा लोगो को फूल देकर सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के प्रति जागरूक किया गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात, यातायात प्रभारी एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण शामिल हुए ।