Ghazipur news: स्थाई जनपद छोड कर जा चूका बदमाश ऐसे हुआ गिरफ्तार

207

गाजीपुर दिनांक 17 जनवरी 2023-कासिमाबाद पुलिस व थाना बिरनो पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गैंगेस्टर अधिनियम के एक शातिर 15 हजार के ईनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई।

पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के कुशल निर्देशन व पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में कासिमाबाद पुलिस व थाना बिरनो पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गैंगेस्टर अधिनियम के एक शातिर 15 हजार के ईनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।
         

उल्लेखनीय है कि दिनांक 17.01.2023 को थाना कासिमाबाद व थाना बिरनो की संयुक्त पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र , तलाश वांछित/वारण्टी, रोकने जुर्म जरायम क्षेत्र में व्यस्त थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली की मु0अ0सं0 364/2021 धारा 3(1) गैंगेस्टर अधिनियम थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर से सम्बन्धित इनामिया अभियुक्त दीनबन्धु उपाध्याय कुतुबपुर सिक्स लेन ओवर ब्रीज(पुल) के पास मौजूद हैं और कहीं जाने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस टीम को देखकर मुल्जिम भागने का प्रयास किया परन्तु दौडा कर घेर कर पकड़ लिया गया।जब नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम दीनबन्धु उपाध्याय पुत्र स्व0 राम अवतार उपाध्याय निवासी ग्राम सरायमुबारक धर्मपुरा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर हालपता वार्ड सं. 04 श्यामपुरम कालोनी थाना आईटीआई काशीपुर जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड बताया। अभियुक्त उपरोक्त वर्ष 2021 से मुकदमा उपरोक्त में बदस्तूर फरार चल रहा था तथा अपनी चल सम्पत्ति यहां से बेचकर काशीपुर उत्तराखण्ड राज्य में जाकर रहने लगा था। जिसे काफी प्रयास के बाद आज दिनांक 17.01.2023 को समय 13.35 बजे कुतुबपुर सिक्स लेन ओवर ब्रीज के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय बाद जेल भेज गया। 
 
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त:-
1. दीनबन्धु उपाध्याय पुत्र रामअवतार उपाध्याय निवासी ग्राम सरायमुबारक धर्मपुरा थाना कासिमाबाद, गाजीपुर उम्र 25 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त:-
1. मु0अ0सं0 890/2015 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर ।
2. मु0अ0सं0 114/2019 धारा 379/411 भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर ।
3. मु0अ0सं0 364/2021 धारा 3(1) गैंगेस्टर अधिनियम थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री कमलेश पाल थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
    2.थानाध्यक्ष श्री कृपेन्द्र प्रताप सिंह थाना बिरनो जनपद गाजीपुर
    3. व0उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
    4.का0 अफसार अहमद थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
    5. का0 धनन्जय पाल थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
    6.  का0 सुशील पाण्डेय थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
    7. का0 सनोज यादव थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
    8.  का0 अनुराग वर्मा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर  
Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries