Ghazipur news : उचक्कों नें बाइक की डिग्गी से 90 हजार उड़ाया

गाजीपुर- कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के कासिमाबाद-रसड़ा मार्ग पर स्थित वन इंडिया बैंक के एटीएम के सामने मंगलवार को खड़ी बाइक की डिग्गी से उचक्कों ने 90 हजार पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। लेकिन देर शाम तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी।बेलसडी गांव निवासी आशुतोष कुमार 10:30 बजे बाइक से सुकहां स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पर पहुंचे तथा वहां अपने खाते से 90 हजार रूपए निकाल कर एक थैले में पैसा डाल कर डिग्गी में रख दिया। इसके बाद आशुतोष बाइक से ही कासिमाबाद-रसड़़ा मार्ग पर स्थित वन इंडिया बैंक के एटीएम के सामने बाइक खड़ी कर एटीएम से पैसा निकालने चला गया। एटीएम से 8 हजार रूपये निकालकर जैसे ही बाहर बाइक के पास पहुंचा तो देखा कि बाइक की डिक्की का चेन खुला हुआ है और अंदर से रुपयों का थैला गायब है। पीड़ित एटीएम के आसपास के दुकानदारों से पूछा तो एक दुकानदार ने बताया कि कुछ मिनट पहले एक व्यक्ति बाइक के पास खड़ा दिखा था। काफी खोजबीन पर जब पता नहीं चला तो पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पीड़ित आशुतोष और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ करने में जुटी रही। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली ।कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।