Ghazipur news: खुल गया 25 परिवारों का बंद हुक्का पानी

565

गाजीपुर-सादियाबाद थाना क्षेत्र के सौरी गांव में समाज से बहिष्कृत किए गए 25 परिवारों की शिकायत पर एसडीएम सैदपुर डॉ पुष्पेंद्र कुमार व क्षेत्राधिकारी रविन्द्र कुमार बुधवार को जांच के लिए सौरी गांव पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों पक्षों से वार्ता के बाद पूर्व प्रधान को चेताया की भविष्य मे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।इसके बाद पूर्व प्रधान ने बहिष्कृत किए गए परिवार के घर से मीठा पानी मंगा कर सेवन किया। गांव के लगभग 25 परिवारों ने सोमवार को जिलाधिकारी गाजीपुर से शिकायत किया था कि पुर्व प्रधान ने पंचायत कर उन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया है।आये दिन किसी न किसी का हुक्का-पानी बंद कर देता है।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मामले की जांच उप जिलाधिकारी सैदपुर को करने का निर्देश दिया था। बुधवार को एसडीएम सैदपुर पुष्पेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार सैदपुर आशीष सिंह व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा रविंद्र कुमार जांच हेतु मौके पर पहुंचे। लोगों की भीड़ ने अधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराया।ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि समाज से बहिष्कार के बाद उनके खेतों की जुताई और खेतों की सिंचाई भी नहीं हो पाती है। डर के कारण कोई ट्रैक्टर्स खेत की जुताई के लिए नहीं देता है। इस पर क्षेत्राधिकारी ने पूर्व प्रधान बलिराम बिंद को जेल भेजने की चेतावनी दी। इसके बाद दोनों पक्षों में लिखित रूप से भविष्य में इस तरह की घटना ना होने का समझौता हुआ।इसके बाद पुर्व प्रधान बलिराम बिंद ने बहिष्कृत किए गए परिवार के घर से मिठाई मंगाकर खाया और पानी पिया तथा यह भी वादा किया कि किसी भी परिवार में होने वाले मांगलिक या अमांगलिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। एसडीएम ने बताया कि दोनों पक्षों में सहमति बन गई है ।भविष्य में इस तरह की घटना होने पर कठोर कानूनी कार्यवाही की की जाएगी।एसडीएम ने पुलिस को निर्देश दिया गया कि वह गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों के संपर्क में रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries