अन्य खबरें

Ghazipur news: डा०सुनील कुमार राय ने किया जनपद को गौरान्वित

ग़ाज़ीपुर-जनपद के मोहम्मदाबाद तहसील के नेवादा गांव के रहने वाले अनुजवत डा. सुनील कुमार राय उर्फ विपुल राय का चयनअपने मेहनत व संघर्षों के बल पर दिल्ली विश्वविद्यालय के मेन कैम्पस मे हिंदी विभाग में असिस्टेन्ट प्रोफेसर के पद हुआ हैं। जहाँ केवल पी.जी.की ही कक्षाए चलती हैं। गाजीपुर जनपद के लोग भी अपने लाल के उपलब्धि पर गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।
शुरुआती स्कूली शिक्षा नेवादा गांव से फिर उसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट, हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएट।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शोध प्रवेश के बाद फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से शोध कार्य के लिये रुख किये।
दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी विषय में शोध कार्य पूर्ण।विगत 5 वर्षों से दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित मिरांडा हाउस, हिन्दू कॉलेज,श्रीराम कालेज आफ कामर्स, आई पी कालेज और दिल्ली स्कूल ऑफ जनर्लिज्म में अलग अलग समय पर अध्यापन कार्य करते रहे।ग़ाज़ीपुर माटी के ऐसे लाल डा. सुनील राय उर्फ विपुल को हार्दिक बधाई व अनन्त शुभकामनाएं.यशवंत सिंह भडास फार मिडिया
विपुल जीवन मे खूब तरक्की करो।
पुनः बधाई !शिक्षा के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल करने लिये।…..