Ghazipur news-तो गंभीर परिणाम भुगतान होगा-सरोज कुमर राय

गाजीपुर 01 जून, 2023 (सू0वि0)- नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं ।इसी क्रम में जिला युवा अधिकारी कपिल देव के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान मोटे अनाज को बढ़ावा देना आदि समसामयिक विषयो पर जागरूकता हेतु शपथ दिलाई गया। इस अवसर पर समाजसेवी सरोज कुमार राय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा ।पेड़ों की कमी एवं जल संरक्षण के परंपरागत स्रोतों का बंद होना मानव जीवन के लिए खतरे का संकेत है। समय रहते प्रभावी कार्य योजना बनाकर कार्य नहीं हुआ तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी कपिल देव ने युवा मंडलों के कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि युवा वर्ग इस चुनौती का सामना करने के लिए वृक्षारोपण, प्लास्टिक के प्रयोग के प्रचलन को बंद करने, जल संरक्षण हेतु परंपरागत साधनों को बढ़ावा देने हेतु आगे आए ।इस अवसर पर सुभाष चंद्र प्रसाद, डा0 रोली शर्मा प्रवक्ता, प्रियंका यादव , प्रियांशु शर्मा ,राजीव कुमार, सुरेंद्र, राहुल,राकेश वर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
………………………………
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित।