Ghazipur news: नप गये थानेदार सिपाही

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कड़े तेवर की चर्चा आज पुलिस महकमे में जोर शोर से हो रही है। पुलिस अधीक्षक ने एक थानाध्यक्ष, एक एसआई समेत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ घोर लापरवाही के आरोप में निलंबन की कार्यवाही की है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि कल देर शाम उच्चाधिकारियों को बगैर जानकारी दिये मछली लदे ट्रक को पकड़ने के लिए सुहवल थाने का एक एसआई और चार कांस्टेबल चंदौली चले गए,वहां जाकर ट्रक को पकड़ा। इस बात की जानकारी सुहवल थानाध्यक्ष को भी थी।इसके बावजूद थानाध्यक्ष सुहवल ने इस बात की जानकारी किसी भी विभागीय उच्चाधिकारियों को नहीं दी गई,जो घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है। इस लापरवाही के चलते थानाध्यक्ष सुहवल बागीश विक्रम सिंह, एसआई रामबाबू,हेड कांस्टेबल देवेंद्र यादव, कांस्टेबल शुभम यादव, कांस्टेबल शिव कुमार सरोज, कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह को निलंबित किया गया है। जाँच का कार्य क्षेत्राधिकारी सदर सौपी गयी है।जांच रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्यवाही की जाएगी।साभार-गाजीपुर समाचार