Ghazipur news :मात्र 24 घंटे में गोली मारने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों, वांछित अभियुक्तों,लूटेरों व चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 19 दिसंबर 2022 को वादिनी श्रीमती प्रियंका यादव पत्नी कमलेश सिंह यादव निवासी ग्राम मच्छटी थाना भांवरकोल गाजीपुर की लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 245/22 धारा 307 भारतीय दंड विधान बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक ओंकार तिवारी चौकी प्रभारी मच्छटी को सौंपी गई थी। विवेचना के दौरान 24 घंटे के अंदर उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आए अभियुक्त इश्तखार खां पुत्र फखरे आलम निवासी ग्राम पखनपुरा थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर को दिनांक 20 दिसंबर 2022 को 3:15 बजे पातालगंगा से अभियुक्त के गिट्टी बालू की दुकान के पास बन रहे निर्माणाधीन मकान के अंडर ग्राउंड से थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय, उपनिरीक्षक ओंकार तिवारी, कांस्टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल बिंद्रा प्रसाद, कांस्टेबल प्रदीप कुमार के द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना प्रयुक्त एक अवैध तमंचा .315 वोर व एक खोखा.315 वोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा जा रहा है।