Ghazipur news संदिग्ध परिस्थितियों में अधिवक्ता की मौत

गाजीपुर -ख़ानपुर थानाक्षेत्र के ददरा में बुधवार की रात अधिवक्ता अरुण यादव(53) की सड़क हादसे में मौत हो गई। लोहजरा निवासी बाइक सवार अरुण यादव बिहारीगंज अनौनी के बीच ददरा में सड़क किनारे मृत पड़े थे। जिनके सिर के पिछले हिस्से से भारी खून निकल रहा था। घर से किसी निमंत्रण में शामिल होने निकले अधिवक्ता के मौत की सूचना मिलते ही घरवाले आवक रह गये। राहगीरों की सूचना पर घटनास्थल से पुलिस और परिजन उन्हें सैदपुर अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों से मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल कर रही है। सैदपुर में वकालत करने वाले अरुण यादव के भाई अजय यादव ने अज्ञात वाहन एवं हमलावरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है। पांच भाइयों में तीसरे नम्बर के अरुण यादव अपने पीछे पत्नी सितारा देवी और दो बेटा एक बेटी छोड़कर गए है।