Ghazipur news :10 हजार का इनामी गैंगेस्टर गिरफ्तार

गाजीपुर,01-01-2023- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 01.01.2023 को थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय मय हमराह का0 अम्बुज मिश्र, का0 पंकज सिंह, का0 चन्द्रभान, का0 देवेन्द्र यादव, म0का0 एकता देवी व म0का0 पूजा गौतम मय वाहन संख्या UP70AG2962 मय चालक का0 अंजनी राय मुखबिर की सूचना पर थाना करीमुद्दीनपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 254/22 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष द्वारा की जा रही है, से संबंधित 10,000 रु0 का इनामिया/वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र राजभर पुत्र विरजा राजभर निवासी ग्राम पैकवली थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर को कोटवा नारायणपुर से लठ्ठूडीह जाने वाली सड़क मार्ग पर सियाडी मोड से समय करीब 04.50 बजे गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
सुरेन्द्र राजभर पुत्र विरजा राजभर निवासी ग्राम पैकवली थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर
अपराधिक इतिहास–
1.मु0अ0सं0 11/2019 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर
2.मु0अ0सं0 254/22 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण का नाम –
1.थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय थाना भांवरकोल गाजीपुर
2.का0 अम्बुज मिश्र थाना भांवरकोल गाजीपुर
3.का0 पंकज सिंह थाना भांवरकोल गाजीपुर
- का0 चन्द्रभान बन्द थाना भांवरकोल गाजीपुर
5.का0 देवेन्द्र यादव थाना भांवरकोल गाजीपुर
5.म0का0 पूजा गौतम थाना भांवरकोल गाजीपुर - म0का0 एकता देवी थाना भांवरकोल गाजीपुर