गाजीपुर -डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा की जनपद की सोलह केंद्रों पर हो रही है। परीक्षा की सुचिता एवम नकल विहीन परीक्षा के लिए डायट प्राचार्य उदयभान एवम जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी लगातार सचल दल के रूप में सभी केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं । डायट प्राचार्य उदयभान ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जमानिया, एमएएच इंटर कॉलेज गाजीपुर , डीएवी इंटर कॉलेज गाजीपुर, इंटर कॉलेज बेताबर का निरीक्षण किया । सुचितापूर्ण परीक्षा एवम कड़ाई देखकर प्रशन्नता जाहिर की । परीक्षा में लगातार दूसरे दिन भी परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति बनी रही । परीक्षा केंद्रों से निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित और विज्ञान के पेपर की कठिन था । कन्ट्रोल रूम प्रभारी प्रवक्ता डायट निधि ने बताया कि प्रथम पाली विज्ञानं तृतीय प्रश्नपत्र 2021 में कुल पंजीकृत छात्र 6288 जिनमें 5807 परीक्षार्थी उपस्थित रहे शेष 481 परीक्षार्थी अनुपस्थिति , दूसरी पाली में चतुर्थ प्रश्नपत्र गणित विषय में कुल 6288 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 5711 परीक्षार्थी उपस्थित रहे शेष 577 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे । तो वही तृतीय पाली षष्टम प्रश्नपत्र सामाजिक अध्ययन में कुल 6288 परीक्षार्थी पंजीकृत थे परीक्षार्थियों में परीक्षार्थी 5811उपस्थित रहे जबकि 477 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे । इस अवसर पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार , राकेश यादव राजवंत सिंह आलोक तिवारी हरीओम यादव डॉ गौरव डॉ अनामिका डॉ अर्चना डॉ साजिया डॉ मन्जर कमाल डॉ सर्वेश शिव पांडेय आदि उपस्थित रहे ।
