ग़ाज़ीपुर

Ghazipur news: 23 से 26 तक यहां लगेगा प्रदर्शनी और मेला

गाजीपुर 22 जनवरी, 2025:जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि 23 जनवरी, 2025 को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती, 24 को यू0पी0 दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस एंव 26 जनवरी, को गणतंत्र दिवस मनायी जानी है। उत्तर प्रदेश दिवस 23 से 26 जनवरी, 2025 को आडिटोरियम हाल निकट (विकास भवन के पास) भव्य प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में सरकार की महत्वपूर्ण एवं लाभकारी योजनाओं का विभिन्न विभागो द्वारा प्रदर्शनी/स्टाल लगायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील है कि जो व्यक्ति लाभ एवं सरकारी योजनाओं से वंचित है वे इस प्रदर्शनी में पहुचकर योजना से लाभान्वित हो। इसके अतिरिक्त समस्त जनपदस्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश दिवस-2025, राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत दिनांक 22 से 26 जनवरी, 2025 तक समस्त सरकारी कार्यालयों तहसील, ब्लाक स्तर पर साफ-सफाई, रंगाई-पुताई व कार्यालयों को विशेष रूप से सजाते हुए लाइंटिग आदि का कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे।
इसके अतिरिक्त 25 जनवरी, 2025 को पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस  पी0 जी0 कालेज ग्राउन्ड में जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ 11.00 बजे किया जाना प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में सम्बन्धित विद्यालय के बच्चों द्वारा रैली के माध्यम से वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम की थीम का प्रचार-प्रसार करते हुए कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें। इस कार्यक्रम के पहले आयोजित कार्यक्रम को सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित का आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिसमें कार्यक्रम सुबह स्कूटी रैली सिटी कालेज से प्रारम्भ होकर पूर्वान्ह 11 बजे पी0जी0 कालेज पहुॅचेगी, तथा बाईक रैली-प्रत्येक तहसील से कम से कम 50 कोटेदारों द्वारा रैली निकाली जायेगी। रैली प्रातः 11 बजे तक पी0जी0 कालेज ग्राउण्ड पहुचेगी। एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, स्काउट गाइड एवं छात्र एवं छात्राओं द्वारा रैली प्रातः 10 बजे कलेक्टेªट से निकलकर प्रातः 11 बजे पी0जी0 कालेज ग्राउण्ड पहुॅचेगी। खेल प्रतियोगिता हेतु 100 से 200 मी0 दौड़ प्रतियोगिता एवं दिब्यांग ट्राई साईकिल दौड प्रतियोगिता तथा रंगोली/निबंध/मेहदी/स्लोगन प्रतियोगिता का प्रांगण में सम्पन्न किया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता के अवसर पर जनपद के समस्त इण्टर कालेज/महाविद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाना है। उन्होने निर्देशित किया कि 25 जनवरी को अधिक से अधिक युवाओं, महिलाओं, दिब्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों तथा पीवीटीजी की सहभागिता सुनिश्चित करने करते हुए जिले में स्थित कालेजों, महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन करते हुए छात्र/छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ अवश्य दिलायी जाय। इस कार्यक्रम में नये मतदाताओं एवं वृद्ध मतदाताओं को भी सम्मानित किया जाय। उत्कृष्ट कार्य करने वाले  एवं अच्चे कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाय।
……………………………………