Ghazipur news : 92 लाख की हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां व प्रभारी निरीक्षक थाना दिलदारनगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों में अंकुश लगाने हेतु टीम बनाकर सक्रिय अपराधियों संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं, अवैध शस्त्र की गिरफ्तारी व बरामदगी के निर्देश पर उ0नि0 जितेन्द्र कुमार मय फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर कुशी तिराहा वहद ग्राम कुशी बफासला 03 कि0मी0 दक्षिण पश्चिम से अभियुक्तगण 1.अब्दुल खाँ उर्फ रिंकू पुत्र स्व0 नूर हशन निवासी ग्राम सारीपुर थाना औद्योगिक जनपद बक्सर 2.अरशद खाँ पुत्र अब्बास खाँ निवासी ग्राम मुहम्मदपुर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर 3.नौरेज खाँ पुत्र शब्बीर खाँ निवासी ग्राम डुमरी थाना दुर्गावती जनपद भभुआ(कैमूर) को गिरफ्तार किया गया, जिसकी जामा तलाशी से अभियुक्त अब्दुल उर्फ रिंकू के कब्जे से 255 ग्राम, अभियुक्त अरशद खाँ के कब्जे से कुल 320 ग्राम व अभियुक्त नौरेज खाँ के कब्जे से कुल 340 ग्राम कुल माल 915 ग्राम नाजायज हेरोईन बरामद हुआ है, हेरोईन बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 199/22 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –

  1. अब्दुल खाँ उर्फ रिंकू पुत्र स्व0 नूर हशन निवासी ग्राम सारीपुर थाना औद्योगिक जनपद बक्सर ।
  2. अरशद खाँ पुत्र अब्बास खाँ निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर ।
  3. नौरेज खाँ पुत्र शब्बीर खाँ निवासी ग्राम डुमरी थाना दुर्गावती जनपद भभुआ(कैमूर) ।
    गिरफ्तारी का विवरणः-
    गिरफ्तारी का समय 17.35 बजे
    गिरफ्तारी का दिनांक 12.12.2022
    गिरफ्तारी का स्थान –
    कुशी तिराहा वहद ग्राम कुशी बफासला 03 कि0मी0 दक्षिण पश्चिम
    अपराधिक इतिहास
    अब्दुल खाँ उर्फ रिंकू
    1.मु0अ0सं0 199/22 धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर।
    अरशद खां पुत्र अब्बास खां व नौरेज खां पुत्र शब्बीर खां
    1.मु0अ0सं0 53/22 धारा 147/148/302/34 भादवि थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर
    2.मु0अ0सं0 86/22 धारा 174 ए भादवि थाना दिलदारनगर जपनद गाजीपुर
    3.मु0अ0सं0 369/22 धारा 147/506 भादवि थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
    4.मु0अ0सं0 200/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गैं0 एक्त थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर
    गिरफ्तारी करने वाली टीम
    1.प्र0नि0 अशेषनाथ सिंह
    2.उ0नि0 जितेन्द्र कुमार
    3.उ0नि0 सचिन सिंह
    4.का0 आशीष यादव
    5.का0 अभिषेक यादव
    6.का0 बृजेन्द्र कुमार