ग़ाज़ीपुर

Ghazipur news:021 जनवरी को जनपद में लगेगा रोजगार मेला

गाजीपुर 18 जनवरी, 2025 – निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद गाजीपुर में अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के द्वारा राजकीय आई0टी0आई0, (परिसर) गाजीपुर में एकदिवसीय रोजगार मेला/कैंपस ड्राइव का आयोजन दिनांकः-21.01.2025 को प्रातः 10.30 बजे से आयोजित किया जायेगा। उक्त रोजगार मेला/कैंपस ड्राइव में मुख्य रूप से विजन इण्डिया ग्रुप के द्वारा G.M.R. Smart ElectrictyDistribution Pvt. Ltd     के लिए सुपरवाईजर, डाटा इन्ट्री, हेल्पर, टेक्नीशियन के पदों पर चयन किया जायेगा। उक्त पद हेतु अर्हताएं – रिक्ति पद – 200 है, पद का नाम- सुपरवाईजर, डाटा इन्ट्री, हेल्पर, टेक्नीशियन, शैक्षिक योग्यता- डिप्लोमा, बीटेक, आई0टी0आई0(इलेक्ट्रिकल), स्नातक, हाईस्कूल, इण्टरमिडिएट, आयु-18-30 वर्ष (केवल पुरूष), वेतन -रू0 160000 से 220000 प्रतिवर्ष, जॉब लोकेशन-गाजीपुर। नियोजक/कम्पनियों द्वारा अपने रिक्तियों सम्बन्धी समस्त विवरण विभागीय वेबसाइट पोर्टल-https://rojgaarsangam.up.gov.in  पर प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर इच्छुक कम्पनियों में अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार रोजगार संगम पोर्टल पर अपना आवेदन कर उक्त मेले मंे प्रातः-10.30 बजे समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण- पत्रों/छाया प्रति के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें,  इस सम्बन्ध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं।