ग़ाज़ीपुर

Ghazipur News022 लाख 88 हजार का फ्राड करने वाले गिरफ्तार

गाजीपुर दिनांक 12.01.2025:जनपदीय साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम द्वारा साइबर अपराध में संलिप्त 03 नफर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व कब्जे से बरामद मोबाइल फोन, दो लाख पन्द्रह हजार सात सौ रुपये व सिम कार्ड बरामद कराने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई ।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 12.01.2025 को साइबर क्राइम पुलिस थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 01/2025 धारा 411,419,420,467,468,471,506,201,120-B,34 IPC,66C, 66D IT ACT से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण को नारकोटिक्स चौराहा निकट पी0जी0 कालेज गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का तरीकाः-
अभियुक्तगण द्वारा वादी को विभिन्न प्रकार के फर्जी मोबाइल नम्बरों से फोन करके टावर लगवाने के नाम पर वादी से कुल लगभग 22880000(बाईस लाख अठ्ठासी हजार रुपये) का फ्राड करके बिभिन्न खातो में ट्रांसफर कराकर के वादी को साइबर ठगी का शिकार बनाया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1- पवन श्रीवास्तव पुत्र स्व. सुरेन्द्र श्रीवास्तव निवासी ग्राम- तेन्दुबारी थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया उत्तर प्रदेश
2 -सोनू श्रीवास्तव पुत्र अशोक लाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम बेलवार थाना खोराबार जनपद गोरखपुर उत्तर प्रदेश ।
3 -इरशाद अंसारी पुत्र निजामुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम डुमरी थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया उत्तर प्रदेश ।
बरामदगी का विवरण –
1 -अभियुक्त पवन श्रीवास्तव- एक अदद मोटो 5G मॉडल-34 मोबाइल, एक अदद अतिरिक्त सिम कार्ड, कुल 105000 (एक लाख पांच हजार रूपये नगद)
2. अभियुक्त सोनू श्रीवास्तव- एक अदद iphone-15 मोबाइल, एक अदद अतिरिक्त सिम कार्ड, दो अदद मिनी सीडी यूरोविजन मॉडल, कुल 110000 (एक लाख दस हजार रूपये नगद)
3 .अभियुक्त इरशाद अंसारी- एक अदद VIVO-V-40 मोबाइल तथा 700 रूपये नगद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा मय टीम थाना साइबर क्राइम जनपद गाजीपुर ।