Ghazipur news:06 शातिर लूटेरे ऐसे हुए गिरफ्तार

गाजीपुर-स्वाट टीम व कोतवाली सैदपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले पांच लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे,मौके से कोतवाली सैदपुर, थाना कासिमाबाद व थाना भांवरकोल में हुई लूट की घटना के माल 02 अदद मोटरसाइकिल व एक अदद लैपटॉप, 01अदद मोबाइल ₹4830 नगद व 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस भी बरामद।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी नियन्त्रण व जनपद मे हुई लूट तथा चोरी की घटनाओ की सफल अनावरण करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर द्वारा दिये गये निर्देशन में स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय मय टीम व सर्विलांस सेल प्रभारी सुनील कुमार तिवारी मय टीम के द्वारा दिनांक 31.01.2023 को समय प्रातः 04.00 बजे भीतरी अण्डर पास से अभियुक्तगण 1. जयहिन्द पुत्र जितेन्द्र उर्फ गुड्डू राम निवासीग्राम विशेसरपुर छावनी लाइन थाना कोतवाली जिला गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष 2.चन्द्रजीत कुमार पुत्र शिवकुमार राम निवासी हुसैनपुर थाना कोतवाली नगर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष 3.मोनू उर्फ अश्वनी कुमार पुत्र विनय राम निवासी विशेसरपुर छावनी लाइन थाना कोतवाली जिला गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष 4.मनीष चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी ग्राम सलामतपुर (सनेहुआ)थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष 5.प्रताप कुमार पुत्र सोमारू राम बिन्द निवासी संकरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध जनपद के अलग अलग थानो पर मुकदमा पंजीकृत है। तलाशी से अभियुक्त 1.जयहिन्द पुत्र जितेन्द्र उर्फ गुड्डू राम निवासीग्राम विशेसरपुर छावनी लाइन थाना कोतवाली जिला गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष से मोटर साइकिल नम्बर पैशन प्रो CJ17KN6715 जिस पर नम्बर प्लेट UP61AW 8376 लगा था । 2.अभियुक्त चन्द्रजीत कुमार पुत्र शिवकुमार राम निवासी हुसैनपुर थाना कोतवाली नगर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष से एक अदद लैपटाप ACER काले रंग का जिसका सीरीयल नम्बर NXN17SI0042350E7C06600 है व एक अदद तमंचा 0.315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस सम्बन्धित मु0अ0स0-18/2023 धारा-392/411/420 भा0द0वि0 व 3/25 आयुध अधि0 थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर बरामद हुई जिसे दिनांक 17/18/01/2023 को तरांव रेलवे स्टेशन सैदपुर के स्टेशन मास्टर से लूटी गयी थी। 3. अभियुक्त प्रताप कुमार पुत्र सोमारू राम बिन्द निवासी सकरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष से चार हजार आठ सौ तीस रूपये नगद सम्बन्धित मु0अ0स0 07/2023 धारा 379/411 भादवि थाना भावरकोल बरामद हुई जिसे थाना भांवरकोल के मोटर साईकिल सवार की डिग्गी से चुराये गये रुपयों में अभियुक्त के हिस्से के शेष बचे रुपये हैं । 4.अभियुक्त मोनू उर्फ अश्वनी कुमार पुत्र विनय राम निवासी विशेसरपुर छावनी लाईन थाना कोतवाली शहर जनपद गाजीपुर से एक अदद सैमसंग एन्ड्राइड मोबाइल जे 7 प्राइम जिसका आईएमईआई प्रथम 358972/08/363591/0 तथा आईएमईआई द्वितीय 358973/08/363591/8 5.मनीष चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी ग्राम सलामतपुर (सनेहुआ)थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष जिसके कब्जे से सम्बन्धित मु0अ0स0 10/2023 धारा 392/411 भादवि थाना कासिमाबाद का बरामद हुआ जो थाना कासिमाबाद में लूटी गयी थी। बिना नम्बर की अपाची मोटर साइकिल काले रंग की जिसका चेचिंस नम्बर D637GE5XN2N00774 व इन्जन नम्बर GE5NN2200584 बरामद जो अभियुक्त सोनू कुमार बिन्द पुत्र नन्दू बिन्द निवासी बिन्दपुरवा(सकरा) थाना कोतवाली शहर जनपद गाजीपुर की है जिससे अपराध कारित करते थे ।
बरामदगी का विवरण –
घटना में प्रयुक्त 02 अदद मो0सा0 01अदद नाजायज तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद लैपटाप ,01 अदद मोबाइल व नगदी रू4830
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण व आपराधिक इतिहास-
- जयहिन्द पुत्र जितेन्द्र उर्फ गुड्डू राम निवासीग्राम विशेसरपुर छावनी लाइन थाना कोतवाली जिला गाजीपुर
- मु0अ0सं0 18/2023 धारा 392/411/420 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सैदपुर गाजीपुर
- चन्द्रजीत कुमार पुत्र शिवकुमार राम निवासी हुसैनपुर थाना कोतवाली नगर जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 217/2021 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर गाजीपुर
- मु0अ0सं0 18/2023 धारा 392/411/420 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सैदपुर गाजीपुर
- मोनू उर्फ अश्वनी कुमार पुत्र विनय राम निवासी विशेसरपुर छावनी लाइन थाना कोतवाली जिला गाजीपुर
- मु0अ0स00-10/2023 धारा-392/411 भा0द0वि0 थाना कासिमाबाद गाजीपुर
- मनीष चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी ग्राम सलामतपुर (सनेहुआ)थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 265/2020 धारा 306/376DA भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट थाना कासिमाबाद
- मु0अ0स0 10/2023 धारा 392 भादवि थाना कासिमाबाद
5. प्रताप कुमार पुत्र सोमारू राम बिन्द निवासी सकरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर - मुअ0स0-07/2023 धारा-379/411 भा0द0वि0 थाना भावरकोल गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.प्र0नि0 शिवप्रताप वर्मा थाना सैदपुर गाजीपुर।
2-स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय मय टीम।
3-.सर्विलांस प्रभारी सुनील कुमार तिवारी मय टीम।
4-.उ0नि0 श्री लक्ष्मण यादव
5-.हे0का0 यशवन्त सिंह
6-.का0 बच्चेलाल
7-.का0 गौरव कुमार
8.हे0का0 विकास श्रीवास्तव स्वाट टीम गाजीपुर
8.हे0का0 आशुतोष सिंह, स्वाट टीम गाजीपुर
9.हे0का0 विनय यादव, स्वाट टीम गाजीपुर
10.हे0का0 प्रेमशंकर सिंह, स्वाट टीम गाजीपुर
11.का0 राकेश सोनकर स्वाट टीम गाजीपुर