अन्य खबरें

Ghazipur news:19 कि.ग्रा.गांजा के साथ गिरफ्तार

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्र अधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन में दिनांक 10 मई 2023 को थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा थाना खानपुर के क्षेत्र से बिछुड़ननाथ तिराहे के पास से देर रात अभियुक्त सरोज राजभर पुत्र स्वर्गीय देवन राजभर निवासी ग्राम नारायनपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से 19 किलोग्राम अवैध गाजा तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। जिस के संबंध में स्थानीय थाना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ऐसो संजय कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक फूलचंद पांडे, कांस्टेबल शमशेर सिंह, कांस्टेबल सूरज बिंद,कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल विनय कुमार, कांस्टेबल प्रदुमन सिंह व कांस्टेबल राहुल शामिल रहे।