गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्वेक्षण व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा कुशल निर्देशन में उ0नि0 गोविन्द मौर्य मय हमराह दिनांक 08.05.2023 को मु0अ0सं0 44/2023 धारा 307 भादवि से संबंधित 03 अभियुक्तों 01 अनुपम सिह पुत्र अवधेश सिह निवासी ग्राम शेखपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर 02.अबनय प्रताप सिह उर्फ अभय सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी मुरारपुर थाना तरवाँ जनपद आजमगढ़ हाल पता जौहरपुर थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर 03.यशवन्त सिंह पुत्र स्व0 झिल्लू सिंह निवासी ग्राम जौहरपुर (नसुल्हा) थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर को मुखबिर की सूचना पर नहर के किनारे ग्राम जौहरपुर जाने वाले मुख्य प्रवेश द्वार के पास गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त अनुपम सिंह की निशानदेही पर एक दिन पुर्व पार्टी के दौरान असलहा देखने की छिनाझपटी मे एक युवक को गोली लग गयी थी।युवक की माँ के तहरीर पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था।युवक का अभी भी उपचार चल रहा है।इसी घटना मे प्रयुक्त एक अदद देशी पिस्टल 7.65 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 7.65 बोर बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर धारा 34 भादवि व 3/25 आर्मस एक्ट की बढोत्तरी की गयी ।
➡️गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण –
1.अनुपम सिह पुत्र अवधेश सिह निवासी ग्राम शेखपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर
2.अबनय प्रताप सिह उर्फ अभय सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी मुरारपुर थाना तरवाँ जनपद आजमगढ़ हाल पता जौहरपुर थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर
3.यशवन्त सिंह पुत्र स्व0 झिल्लू सिंह निवासी ग्राम जौहरपुर (नसुल्हा) थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर
➡️बरामदगी- एक अदद देशी पिस्टल 7.65 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 7.65 बोर बरामद।
➡️गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.उ0नि0 गोविन्द मौर्य
2.हे0का0 रामदुलारे सोनकर
3.का0 राहुल मिश्रा
4.का0 हरिश्चन्द्र यादव
