Ghazipur up:जिलाध्यक्ष बने जितेंद्र कुमार यादव

गाजीपुर-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने शिक्षक भवन पर जिले के समस्त ब्लॉकों के अध्यक्षों, मंत्रियों, तहसील प्रभारी एवं जनपदीय कार्यसमिति के समस्त पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई। अध्यक्ष 31 मार्च 2023 को सेवानिवृत्त हो रहे है। सेवानिवृत्ति से पूर्व उन्होंने बैठक में समस्त पदाधिकारी एवं सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति में अपने पद को छोड़ते हुए संगठन के वरिष्ठ अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव को जिला अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा एवं उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने अपनी सहमति जताते हुए फूल माला से नए जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। तत्पश्चात नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर आनंद प्रकाश यादव के नाम की घोषणा की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि मैं पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करता रहूंगा। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह एवं संचालन जिला मंत्री इसरार अहमद सिद्दीकी ने किया । बैठक में पवन कुमार गुप्ता, राजीव ओझा, इंद्रासन सिंह यादव, वीरेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, श्याम बिहारी यादव, कमलेश, दिनेश, विजेंद्र, राजेश सिंह, दिवाकर, डॉक्टर मनोहर, वीरेश ,दीपक जयसवाल ,अरुण कुमार राय,जनार्दन, हरेंद्र, कृष्ण कुमार सिंह,लल्लन गुप्ता, शिव सहाय, राम जन्म, अंबिका शर्मा, हिमानी चौधरी ,शिव मूरत कुशवाहा, प्रेम प्रकाश,जय प्रकाश राय,धनंजय सिंह, राम सिंहासन, तुफैल अहमद एवं अन्य पदाधिकारियों सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे