Ghazipur up: कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम फॉर गर्ल्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

गाजीपुर 10 जनवरी, 2025:समग्र शिक्षा (माध्यमिक) की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2024-25 में जनपद गाजीपुर में कुल 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए कैरियर गाइडेन्स प्रोग्राम फार गर्ल्स की प्रशिक्षण कराये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/ प्रधानाध्यापकों एवं नामित नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश प्रदान किया गया है। तत्क्रम कैरियर गाइडेन्स प्रोग्राम फार गर्ल्स हेतु प्रशिक्षक के रूप में जनपद स्तर पर नामित मास्टर ट्रेनर पुर्णेदू (प्रवक्ता) राजकीय सिटी इण्टर कालेज, गाजीपुर एवं शैलेन्द्र कुमार, (स०अ०) राजकीय हाईस्कूल, कटरियां, गाजीपुर द्वारा दो दिवसी प्रशिक्षण दिनांकः 08.01.2025 एवं 09.01.2025 को राजकीय बालिका इण्टर कालेज, महुआबाग गाजीपुर में 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक एवं नामित नोडल शिक्षको को जनपद स्तरीय कैरियर गाइडेन्स प्रोग्राम फार गर्ल्स सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण में भास्कर मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर, अरविन्द कुमार, सहजिला विद्यालय निरीक्षक, गाजीपुर, सी० चन्द्रशेखरन् वित्त एवं लेखाधिकारी (मा०) जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर, श्री दिनेश कुमार यादव प्रधानाचार्य, राजकीय सिटी इण्टर कालेज, गाजीपुर, एवं जनपद स्तर पर कैरियर गाइडेन्स हेतु नामित नोडल अधिकारी, श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, महुआबाग, रोजगार परक शिक्षा के साथ कैरियर के विभिन्न पहलुओ पर अपना विचार व्यक्त किया गया एवं कुश कुमार राय, जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा (माध्यमिक), गाजीपुर द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं प्रधानाचार्यगण/प्रधानाध्यापकगण एवं नामित नोडल शिक्षकगण एवं कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहें। अन्त में कैरियर गाइडेन्स प्रोग्राम फार गर्ल्स के प्रशिक्षण का कार्यक्रम धन्यवाद के साथ समापन किया गया।