Ghazipur:15 दिसंबर को मुख्तार अंसारी व भीम सिंह के भाग्य का फैसला

162

गाजीपुर-अपर सत्र न्यायाधीश / एमपी-एमएलए कोर्ट की अदालत ने 1996 के गैंगेस्टर के मुकदमे में मुख्तार अंसारी व भीम सिंह के मामले में सोमवार को आरोपियो के तरफ से बहस पूरी हो गई न्यायालय ने फैसले के लिए 15 दिसम्बर की तिथि नियत की है। विदित हो कि 3 अगस्त 1991 दिन में लगभग 1 बजे अजय राय अपने भाई अवधेश राय के साथ अपने वाराणसी स्थित मकान के गेट पर खड़ा थे।इतने में एक सफेद रंग की मारुति वैन आई जिसमे मुख्तार अंसारी सहित कुछ अन्य लोग मौजूद थे, गाड़ी से उतरे और ताबड़तोड़ मेरे भाई के ऊपर फायर किया। सभी के हाथ मे असलहे थे सभी लोग मारुति वैन से भागने का प्रयाश किये मैने भी अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया इसके बाद सभी लोग गाड़ी छोड़ कर भाग गये। मैं अपने भाई को कबीर चौरा अस्पताल ले गया जहाँ पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।इसी मामलों को लेकर मुख्तार अंसारी और भीम सिंह के विरुद्ध थाना कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था इस मामले का विचारण अदालत में चल रहा है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries