किंग मेकर शशिपाल उर्फ घुरा सिंह

 

wp-1458650168715.jpeg

 

 

किंग मेकर शशिपाल सिह उर्फ घुरा सिह का जन्म करण्डा विकास खंड के मैनपुर गाँव के सम्मानित परिवार मे हुआ है। अपने माँ-बाप के इकलौते संतान शशिपाल उर्फ घुरा सिह को माँ-बाप के लाड-प्यार ने उच्च शिक्षा से बंचित कर दिया। कुसाग्र घुरा सिह ने अपने बलबुते आज चार-चार इट भठ्ठे के मालिक हैं। बचपन से ही राजनीति मे रूचि रखने के कारण ,जिसके भी चुनाव मे घुरा सिंह ने सहभागिता किया, उसे विजय श्री मिली । ए०एल०सी०राजदेव सिंह,डा०राजकुमार सिंह गौतम,एम०एल०सी० विशाल सिंह चंचल,बर्तमान सदर ब्लॉक प्रमुख आलोक की विजय मे बडी ही महत्वपूर्ण भुमिका थी।

Leave a Reply