Lucknow news दबंगों ने तीन सगे भाइयों को रौंदा,एक की मौत

284

लखनऊ-थाना अलीगंज के गल्ला मंडी के पास रविवार की भोर में 4:00 बजे दीपू व उसके भाइयों से 3 दबंगों का विवाद हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी किसी तरह से मामला को शांत कराया। इसके बाद भी दबंग अपनी ठसक दिखाने के लिए तीनों भाइयों के घर पर धमक पड़े।दबंगई दिखाते हुए तीनों भाइयों को एक्सयूवी 500 सवार दबंगों ने तीनों भाइयों को कुचल दिया। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां दीपू गौतम आयु 40 वर्ष की मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोपहर 3:00 बजे तक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव अहिबारनपुर पावर हाउस के पास रखकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस को लोगों को शांत कराने में लगभग 2 घंटे लग गए। इस दौरान सीतापुर रोड पर यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। पुलिस के मुताबिक सीतापुर रोड पर अहिबारनपुर पावर स्टेशन के पास दीपक कुमार गौतम उर्फ दीपू डाला चलाता था। शनिवार रात माल सप्लाई करने के लिए गाजीपुर थाना क्षेत्र में गया हुआ था। भोर मे 3:00 बजे करीब वह घर लौट रहा था। मदेयगंज खदरा स्थित एक होटल पर दीपू ने डाला रोका था। सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर वह चाय पीने लगा।इसी बीच बाइक और कार से कुछ युवक वहां आ गए जिन्होंने लगातार हार्न बजाते हुए डाला हटाने के लिए कहा। दीपू ने कुछ लोगों से थोड़ा आगे गाड़ी लगाने के लिए कह दिया।जिस पर युवक दीपू से गाली गलौज करने लगे।विवाद बढ़ते देख होटल संचालक ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करा दिया। इसके बाद दीपू डाला लेकर घर की तरफ चल दिया।खदरा से निकलते ही आरोपी बाइक और कार से दीपू का पीछा करते हुए अहिबरनपुर पहुंच गए। वहां भी काफी विवाद हुआ, शोर-शराबा सुनकर दीपू के भाई राकेश और मुकेश आ गए। जिन्होंने युवकों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आरोपी कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे। करीब 1 घंटे तक दोनों पक्षों में कहासुनी होती रही। जिसके बाद दीपू और उसके भाई घर जाने लगे। इसी बीच आरोपियों ने XUV500 से सगे भाइयों को कुचल दिया। राकेश व मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं दीपू कार में फंसकर कुछ दूर तक घिसटा हुआ चला गया। दोपहर करीब 2:00 बजे पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजन शव को लेकर अहिबरनपुर पहुंचे वहां पावर हाउस के पास शव को सीतापुर रोड पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन के दौरान पीड़ित परिवार मुआवजे व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर अलीगंज एसीपी आशुतोष कुमार व अलीगंज स्पेक्टर नागेश उपाध्याय पुलिस टीम के साथ पहुंचे, लेकिन परिजन उनकी भी बात नहीं मान रहे थे। इसी बीच डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी भी पहुंचे उन्होंने परिजनों को सरकार की तरफ से उचित मुआवजा और तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ और सीतापुर रोड पर यातायात चालू हुआ। इसके पश्चात डीसीपी ने बताया कि राकेश की तहरीर पर ऋषभ श्रीवास्तव ,अनुज गुप्ता व साहिल सोनकर को नामित करते हुए 10-15 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाते हुए तहरीर दी गई है।जिस पर हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा,एससीएसटी एक्ट की धाराओं में केश दर्ज किया गया है। पुलिस ने वारदात के तत्काल बाद ऋषभ श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया वहीं दोपहर तक दोनों अन्य आरोपियों अनुज गुप्ता व साहिल सोनकर को दबोच लिया तथा अन्य की तलाश जारी है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries