देश / प्रदेश

Lucknow news: यहां  500 से अधिक लोगों और बच्चों के नाम है अखिलेश और मुलायम

लखनऊ:नेताजी मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की विरासत का एक असाधारण प्रमाण देखने के लिए समाजवादी पार्टी के विधायक श्री आशु मलिक जी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के नरसरावपेटा (पलनाडु) जिले के मार्चाला शहर का दौरा किया। यह शहर समाजवाद और समाजवादी पार्टी के मूल्यों के प्रति अटूट समर्पण का एक ज्वलंत उदाहरण बना हुआ है।

गौरतलब है कि 23 नवंबर 1994 को उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान मचला का दौरा किया था। उनकी विचारधारा और नेतृत्व से प्रेरित होकर, शहर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने अपने बच्चों का नाम नेताजी मुलायम और श्री अखिलेश यादव के नाम पर रखना शुरू कर दिया। ये परंपरा आज भी जारी है, 500 से ज्यादा लड़कों के नाम अखिलेश यादव हैं.

आम तौर पर आंध्र प्रदेश में बच्चों के नाम देवताओं और स्थानीय देवताओं के नाम पर रखे जाते हैं जैसा कि शेष भारत में परंपरा है। लेकिन, मछरला और उसके आसपास के गांवों के लोगों ने अपने बच्चों का नाम अपने प्रिय नेता श्री मुलायम और अखिलेश के नाम पर रखकर इतिहास रच दिया। मछरला के लोगों के इस भाव से यह बिना किसी संदेह के साबित हो गया है कि मुलायम और अखिलेश वास्तव में राष्ट्रीय नेता हैं और यूपी के इटावा से दूर रहने वाले लोगों के चहेते हैं। 1994 के एपी विधानसभा चुनाव में एसपी के उम्मीदवार श्री सखामुरी रामचंद्र राव, जिनके लिए श्री मुलायम जी ने माचरला में प्रचार किया था, को बैठक में आशु मलिक ने मदद की थी।

मार्छाला में नेताजी और श्री अखिलेश यादव के प्रशंसकों द्वारा नियमित सभाएं आयोजित की जाती हैं, जहां उनकी निरंतर सफलता के लिए प्रार्थना की जाती है। हालाँकि मार्चाला उत्तर प्रदेश से हजारों मील दूर है, फिर भी इसके निवासी समाजवाद की सच्ची भावना के प्रतीक, नेताजी और श्री अखिलेश यादव के आदर्शों के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध हैं।

इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक श्री आशु मलिक ने कस्बे के लोगों से बातचीत की और गहरी प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने कहा, “नेताजी के विचारों, आचरण और व्यवहार ने एक ऐसा संबंध बनाया है जो भाषाई और सांस्कृतिक मतभेदों से परे है, जैसा कि आज यहां स्पष्ट है। मैं यहां किसी राजनीतिक मिशन पर नहीं बल्कि नेताजी के दृष्टिकोण की जड़ों से दोबारा जुड़ने के लिए आया हूं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं श्रद्धेय नेताजी, माननीय अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के प्रति आपके अद्वितीय समर्पण और स्नेह से बहुत प्रभावित हूं।”

इस दौरान, इस सभा के आयोजक और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री मधु बोट्टा यादव ने शहर के लोगों को उनके अटूट समर्थन और प्यार के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए समापन किया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री जगदीश यादव भी उपस्थित रहें।