ग़ाज़ीपुर

Lucknow news: सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र०को ज्ञापन सौंपा

लखनऊ:मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश को ज्ञापन देकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल ने मांग की है कि 273-मिल्कीपुर विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में पुलिस थाना इनायतनगर के पुलिस थानाध्यक्ष श्री देवेन्द्र पाण्डेय, पुलिस थाना कुमारगंज के पुलिस थानाध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह, पुलिस थाना खण्डासा के पुलिस थानाध्यक्ष श्री संदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से जनपद अयोध्या से बाहर स्थानान्तरित किया जाये व समाजवादी पार्टी के निर्दोश पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, ग्राम प्रधानों पर दर्ज झूठी, मनगढ़न्त, फर्जी एफ0आई0आर0 निरस्त किया जाये जिससे भयमुक्त, स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सके।
    श्री पाल ने अपने ज्ञापन में कहा है कि 273-मिल्कीपुर विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में पुलिस थाना इनायतनगर के पुलिस थानाध्यक्ष श्री देवेन्द्र पाण्डेय व पुलिस थाना कुमारगंज के पुलिस थानाध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह व पुलिस थाना खण्डासा के पुलिस थानाध्यक्ष श्री संदीप सिंह के द्वारा 07 जनवरी 2025 को चुनाव की घोषणा हो जाने के बाद से अब तक समाजवादी पार्टी के एक दर्जन से अधिक निर्दोष पदाधिकारियों, सेक्टर प्रभारियों, कार्यकर्ताओं, ग्राम प्रधानो के विरूद्ध झूठी, मनगढ़न्त, फर्जी एफ0आई0आर0 दर्ज करके विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में भय का माहौल बनाया जा रहा है। जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है। निष्पक्ष चुनाव सम्भव नहीं है।
    ज्ञापन के अनुसार मिल्कीपुर विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में पुलिस थाना इनायतनगर के पुलिस थानाध्यक्ष श्री देवेन्द्र पाण्डेय, पुलिस थाना कुमारगंज के पुलिस थानाध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह, पुलिस थाना खण्डासा के पुलिस थानाध्यक्ष श्री संदीप सिंह द्वारा जनपद अयोध्या समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव श्री बख्तियार खां, जिला सचिव श्री राम बहादुर यादव, समाजवादी पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष मिल्कीपुर श्री रामतेज यादव, सदस्य जिला कार्यकारिणी समाजवादी पार्टी व ग्राम प्रधान श्री मोहम्मद रईस अहमद उर्फ नियाज, मिल्कीपुर विकासखण्ड महासचिव श्री काशीराम पाल, पूर्व प्रधान व समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता श्री पुरूषोत्तम दास पटवा, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता श्री विशाल पटवा, ग्राम प्रधान भदोखरा श्री लालू यादव, ग्राम प्रधान श्री रामलहू यादव, ग्राम प्रधान बरईपारा व बूथ प्रभारी श्री हिदेश यादव आदि के विरूद्ध झूठी, मनगढ़न्त, फर्जी एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है।
श्री के0के0 श्रीवास्तव एवं श्री राधे श्याम सिंह ने यह ज्ञापन सौंपा।