MLC विशाल सिह चंचल को धमकाने वाले,संजय यादव पर गैंगेस्टर एक्ट लगाने की तैयारी

image

वाराणसी- गाजीपुर के एम.एल.सी.विशाल सिह चंचल को धमकाने वाले 50 हजार के ईनामिया संजय यादव के उपर पुलिस ने अब गैंगेस्टर एक्ट लगाने की पुरी तैयारी कर लिया है । वाराणसी रेंज के आई.जी.के सख्त तेवर के बाद गाजीपुर, आजमगढ़ और वाराणसी पुलिस ने पुर्व विधायक सिप्पू सिह के हत्या के आरोप मे , आजमगढ़ जेल मे बन्द संजय यादव के अपराध का रिकॉर्ड तैयार करना शुरु कर दिया है। आजमगढ़ के पुलिस कप्तान अजय साहनी ने जेल मे जैमर लगाने लगाने के लिये शासन को पत्र लिखा है । संजय यादव के धमकी की जानकारी होने पर एम.एल.सी. विशाल सिह चंचल के स्वसुर काठू सिह भी काफी गरम तेवर मे दिख रहे है । संजय यादव यदि एम.एल.सी.विशाल सिह चंचल का परिवारीक बैकग्राउंड जानता तो सायद चंचल से उलझने की हिमाकत ही नही करता ।

Leave a Reply