गाजीपुर- अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार-गाजीपुर टुड़े

गाजीपुर- सुहवल थाना की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम एक कुख्यात तस्कर को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ने में कामयाब हुई।सुहवल पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी की ताडी घाट रेलवे स्टेशन के बगल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अंतर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्करी हीराराम निवासी सरैया किसी को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाला है।मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सुहवल पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर हीरा राम को एक किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस की पूछताछ में हीरा राम ने बताया की वह इस धंधे में काफी दिनों से लिप्त है। उसके संपर्क अच्छे-अच्छे सफेद पोशो से है। पुलिस उसके धंधे के सहयोगियों की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है।