गाजीपुर-अज्ञात युवक की ट्रेन से कट कर मौत

गाजीपुर-औड़िहार -गाजीपुर रेल खंड पर सैदपुर थाना क्षेत्र के मलिकशाहपुर गांव के पास रविवार की देर रात करीब 40 वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। अगले दिन लोगों की नजर उसपर पड़ी तो वे पुलिस को सूचना दी। सुबह मलिकशाहपुर के ग्रामीण टहलने के लिए रेलवे ट्रैक की ओर गए तो देखा कि क्षत-विक्षत एक युवक का शव पड़ा है। यह देख वे शोर-शराबा किए तो आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ देर बाद कोतवाल बलवान सिंह पहुंचे और छानबीन किए लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है।