गाजीपुर-अब कहाँ है गोरक्षक , अबतक 108 की की मौत

गाजीपुर-कासिमाबाद क्षेत्र के बड़ौरा पूर्वांचल सहकारी कताई मिल परिसर स्थित अस्थाई निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल पर बुधवार को भी भूख व बीमारी से छह पशुओं की मौत हो गई। लगातार 23 दिनों में अब तक 108 पशु दम तोड़ चुके हैं। इसके बावजूद प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश पनप रहा है। प्रशासन की ओर से पर्याप्त चारा की व्यवस्था कराने की बात कही जाती है। इसके बावजूद चारा व इलाज के अभाव मे पशुओं के मरने का सिलसिला जारी है। कई पशु मरणासन्न स्थिति में हैं। आश्रय स्थल में पशु विभाग की ओर से कराई गई गणना के अनुसार 11 मार्च को 458 पशु थे। मंगलवार को 356 पशु ही बचे थे। इसमें से 70 पशुओं को दूसरे आश्रय स्थल में भेजा जा चुका है। पशुओं की दशा चारा के अभाव में काफी दयनीय हो चुकी है। आयेदिन पशुओं की हो रही मौत से सत्तारूढ़ दल के अविवेक पुर्ण निर्णय की लोग आलोचना करते हुये सवाल कर रहे है कि अब कहा है गो रक्षक ?