गाजीपुर- क्रूर पति नें दहेज के लिए पहले आँख फोड़ा फिर फावड़े से गला काटा

गाजीपुर -आए दिन दहेज को लेकर पत्नी को मारने-पीटने व प्रताड़ित करने वाले मानव रूपी दानव ने अंततः पत्नी की आंख फोड़ कर फावड़े से गला काटकर हत्या कर ही दिया। घटना सैदपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के शेरपुर तरवनियां गांव की है। शेरपुर तरवनियां गांव निवासी नीलम आयु 26 वर्ष पत्नी राम वचन की पति राम वचन आए दिन दहेज के लिए मारता-पीटता व प्रताड़ित करता रहता था। सोमवार की सुबह रामबचन ने दहेज को लेकर पति पत्नी में हुए विवाद के चलते पहले नीलम की बर्बरता पुर्वक आंखों को फोडा इसके बाद क्रोध में अंधा रामबचन ने पत्नी की फावड़े से गला काट कर हत्या कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सैदपुर कोतवाल अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए ।विवाहिता नीलम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामबचन हत्या के बाद फरार हो गया। मृतका नीलम के पीहर वालों के तहरीर पर रामबचन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पुलिस ने पंजीकृत कर लिया है।