गाजीपुर-दो लाख की नकदी लेकर उचक्का फरार-गाजीपुर टुड़े

गाजीपुर-जमानियां स्टेशन बाजार निवासी जूता व्यवसायी अनिल कुमार की बेटी की शादी 15 मई को तय है। शादी में बतौर उपहार चार पहिया वाहन देने के लिए सोमवार को वह अपनी पत्नी सीमा के साथ वाराणसी गए थे। उनकी पत्नी के पास बैग में दो लाख रुपये थे। जूता व्यवसायी ने बताया कि एजेंसी संचालक ने नकद लेने से इंकार कर दिया। चेक काटकर देने के बाद हम लोग मुगलसराय पहुंचे। वहां से ईएमयू पैसेंजर ट्रेन पकड़कर जमानियां के लिए रवाना हो गए। ट्रेन 10.52 बजे धीना स्टेशन पहुंची। इसी दौरान ट्रेन में सवार उचक्का उनकी पत्नी का बैग छीनकर ट्रेन से कूद गया। पीछा करने पर वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। तभी ट्रेन धीना से खुल गई। इसके बाद वह परिजनों संग पत्नी सीमा को लेकर रात 2.30 बजे दिलदारनगर जीआरपी चौकी पहुंचे।

Leave a Reply