गाजीपुर-विद्युत कर्मचारियों के समस्या का शिघ्र हो निस्तारण-दुर्गेश श्रीवास्तव

गाजीपुर-विद्युत मजदूर पंचायत गाजीपुर के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गत शुक्रवार से अधीक्षण अभियंता विद्युत बितरण मंण्डल के कार्यालय परिसर में दिया जा रहा धरना आज भी जारी रहा।विद्युत कर्मचारियों के मांगों का समर्थन करने धरना स्थल पर आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव पंहचे तथा विधुत मजदूर पंचायत संघ का समर्थन किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक विधुत मजदूरों की जायज मांग को मान नही लिया जाता तब तक हर दिन परिषद के पदाधिकारी धरने में आते रहेंगे,उन्होंने जिलाधिकारी गाजीपुर से मांग किया कि धरनारत कर्मचारियों के समस्याओं को गम्भीरता से लेंऔर कर्मचारियों लम्बित वेतन अविलंब भुगतान कराने हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित करने का कष्ट करें,नही तो परिषद बाध्य होकर गाजीपुर बन्द कराने के लिए बाध्य होगा । धरनास्थल पर नगीना ,निर्भय सिंह ,अरविंद कुशवाहा, रोशन कुमार,विजय शंकर राय,सूरज सिंह,अनिल कुमार,बृजेश,जितेन्द्र सिंह,मदन,मुकेश, प्रमोद,शैलेंद्र, रमेश, दिनेश, आशीष, गिरीश, शाहिद, सिकंदर आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply