गाजीपुर- सिक्स लेन के गढ्ढे में डूब मरा किशोर

गाजीपुर-करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बथोर निवासी मोहम्मद साहिल आयु 15 वर्ष पुत्र एनुहसन अपने साथियों सहित झारखंडे महादेव इंटर कॉलेज के पास बगीचे में अपने साथियों सहित खेलने के लिए गया था। वहां जीभर कर खेलने के बाद वापस घर आरहा था। खेलनें के कारण शरीर पर मिट्टी लग जाने के वजह से वह साथियों के साथ सिक्स लेन हाईवे के निर्माण स्थल के पास चला गया। हाईवे निर्माण के लिए खेतों से जेसीबी से मिट्टी खोद कर निकाला गया था। मिट्टी निकलने के कारण सडक के किनारे बने गड्ढों में पानी भरा हुआ था। पानी भरे गड्ढों को देख कर साहिल उसमें नहाने के लिए गड्ढे में उतर गया। गड्ढे में उतरने के बाद गड्ढों मे उसके अनुमान से अधिक पानी होने के कारण वह डूबने लगा। उसे डूबता हुआ देख उसके साथ के बच्चे भाग कर इसकी सूचना आस पास लोगो तथा घर वालों को दिया। डूबने की सूचना मिलते ही घरवालों के साथ गांव के लोग भी घटनास्थल पर आ पहुंचे। वहां काफी लोगों की भीड़ लग गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर करीमुद्दीनपुर की पुलिस जा पहुंची। काफी प्रयास के बाद गड्ढे से साहिल को निकाला जा सका। साहिल के गढ्ढे से निकलने के बाद घटनास्थल मौजूद पुलिस उसे इलाज के लिए लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मनदाबाद के लिए निकल गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाँक्टरों द्वारा साहिल को मृत घोषित करने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और लोगनें शव को हाईवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही मुहम्मदाबाद एसडीएम व क्षेत्राधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गये और जांच एवं मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।