थाना खानपुर में बेखौफ भैंस चोर/डकैत, पुलिस के मिली-भगत का संदेह

गाजीपुर – खानपुर थाना क्षेत्र के देवचंदपुर गांव में बुधवार की देर रात आधा दर्जन की संख्या में पिकअप सवार तमंचा से लैस लोगों ने पशुपालक को आतंकित कर भैस वाहन पर लादकर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से घटना के संबंध में जानकारी लिया।
खानपुर थाना से 5 सौ मीटर दूर देवचंदपुर गांव के निवासी शिवलाल यादव व उनके परिवार ने रोज की तरह उनका परिवार रात में खाना खाने के बाद सो गया। भैस बाहर बंधी थी। रात में करीब एक बजे पिकअप सवार आधा दर्जन बदमाश दरवाजे पर पहुंचे और खूंटे में बंधी भैस को खोलने लगे। इसी दौरान दरवाजा पर सोई शिवलाल की माता श्याम देवी की नींद टूट गई। जैसे ही उनकी नजर भैंस खोल रहे लोगों पर प़डी, वह शोर-शराबा करते हुए बदमाशों का विरोध करने लगी। शोर सुनकर शिवलाल घर से बाहर आए। उनके आते ही एक बदमाश ने उन पर तमंचा तान दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। इससे वह और उनकी मां सहित परिवार के अन्य लोग डर गए। बदमाश भैस को पिकअप पर लादकर फरार हो गए। उनके भागते ही शिवलाल शोर मचाने लगे। उसकी आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग घरों से बाहर निकले, तब तक बदमाश भाग चुके थे। पीड़ित ने घटना की सूचना 100 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से घटना की जानकारी लिया।