अंधेरे में बोलेरो बनी बृद्ध की काल

गाजीपुर – जमानियां क्षेत्र के लमुई गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय से महज कुछ कदम पहले सोमवार की शाम करीब सात बजे स्टेशन बाजार से अपने घर लमुई जाते वक्त एक 60 वर्षीय वृद्ध को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने पीछे से धक्का मार कर फरार हो गया। जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही उनकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि लमुई गांव निवासी करीब 60 वर्षीय सुबेदार यादव स्थानीय स्टेशन बाजार में किसी काम से आये हुए थे। अपना काम करने के बाद सोमवार की शाम करीब 7 बजे पैदल ही अपने घर लमुई को जा रहे थे। अभी वह अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय से कुछ कदम पहले पहुँचे ही थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया। जिससे वो हवा में उछलते हुए कुछ दूर सड़क पर जा गिरे। इसके बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। उस रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने सड़क पर घायल अवस्था में पड़े वृद्ध को देखा तो चिल्लाना शुरू कर दिया। जिस पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और आनन – फानन में उन्हें अस्पताल ले जाने लगे तभी रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। दुर्घटना की सूचना पर अपने हमराहियों संग पहुँचे चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी ने घटनास्थल का मुआयना किया। उसके बाद परिजनों ने देर रात मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आये दिन हो रहे सड़क दुर्घटना पर कडा आक्रोश व्यक्त करते हुए लमुई गांव के दोनों तरफ गति अवरोधक बनाये जाने की पुरजोर मांग किये। जिससे की भविष्य में इस प्रकार की कोई सड़क दुर्घटना न हो ।

Leave a Reply