अखिलेश यादव का 46 जन्मदिन मनाया सपा कार्यकर्ताओं नें धुमधाम से

1786

गाजीपुर – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन गाजीपुर के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समता भवन में बड़ी ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ननकू यादव ने कहा कि अखिलेश यादव भावी भारत और उत्तर प्रदेश के भविष्य हैं, तथा उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के युवाओं के आदर्श है । राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सहित संपूर्ण देश उत्तरोत्तर प्रगति करेगा । उक्त अवसर पर सदर विधानसभा के उपाध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने सदैव समाज और राष्ट्र को नई दिशा देने का प्रयास करते हुए घृणा और समप्रदायवाद की राजनीति से परहेज करने के लिए सदैव समाजवादी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया है । इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह पूर्व , पुर्व सांसद राधेमोहन सिंह ,पूर्व अध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाहा ,पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश यादव , आमिर अली,डा०समीर सिह, निजामुद्दीन मास्टर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर समाजवादी कार्यकरताओं ने 46 किलोग्राम का केक काट कर एक-दुशरे को खिलाया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries