अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के अध्यक्ष गिरफ्तार

गाजीपुर- चले थे चक्काजाम करने लेकिन पहुंच गये पुलिस लाईन। बताते चले कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा द्वारा काफी दिनों से शहीद शशांक सिंह का कासिमाबाद चौराहे पर प्रतिमा लगाने को लेकर आंदोलन चल रहा था। जिसके तहत प्रशासन से दो बार वार्ता भी हो चुकी थी। आश्वासन पर आंदोलन समाप्त हुआ था। तिथि के आधार पर प्रशासन शहीद शशांक सिंह का प्रतिमा लगाने का अनु‍मति नही देने पर तीन दिन से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा क्षकासिमाबाद में धरना-प्रदर्शन कर रहे थें। जिसके तहत शुक्रवार को क्षत्रिय महासभा युवा द्वारा कासिमाबाद चौराहे पर चक्‍काजाम करने की घोषणा किया गया था। पुलिस प्रशासन ने आज सुबह ही एतिहात के चलते क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के आवास पर कासिमाबाद इंस्पेक्टर हिमेंद्र सिंह हमराहियों के साथ पहुंच गये। पुलिस ने राजकुमार सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस लाईन में बैठा दिया है।

Leave a Reply