अगर पुलिस नहीं होती तो अबतक उसकी हत्या हो गयी होती

गाजीपुर- थाना नन्दगंज निवासी युवक रात्रि मे खाना खा कर घर के बाहर चारपाई पर सोया था। घर के बाहर सोये युवक को बदमाशो ने रस्सी से बांधकर गाड़ी में बैठाकर हत्या करने के लिए ले जा रहे थे। तभी गाजीपुर कोतवाली पुलिस रात्रि में गस्त के दौरान तलवल मोड़ के पास संदिग्ध अवस्था में गाड़ी को खड़ी देखकर तलाशी लेने लगी । तलाशी के दौरान गाडी के अंदर का नजारा का देखकर कोतवाली पुलिस दंग रह गयीं। पुलिस ने गाड़ी सहित तीन बदमाशो को पकड कर कोतवाली ले आयी। बताया जाता है कि नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी गांव निवासी श्रवण गोड शुक्रवार को खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर सो गया। बदमाशो ने श्रवण का मूंह दबाकर गाड़ी में भरकर हत्‍या करने के नीयत से ले जा रहे थे। पुलिस तीनो बदमाशो से पूंछताछ कर रही है। युवक का उपचार कराने के बाद पुलिस ने श्रवण के परिजनो को उसके सलामती की सूचना दे दिया है।

Leave a Reply